अनोखा मामला:- दिल्ली के कारोबारी ने साजिश रचकर खुद के कत्ल की दी सुपारी देकर अपना मर्डर करा डाला,ताकि बीमा के पैसे परिवार को मिल जाए


वो दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी था. एक समय में उसका काम काफी अच्छा था. उसे किसी चीज की कमी नहीं थी. लेकिन कहते हैं कि वक्त बदलते देर नहीं लगती. उसके साथ भी कुछ ऐसा ही होने लगा. धीरे-धीरे कारोबार में घाटा होने लगा. उसका वक्त खराब होने लगा. और वो सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूब गया. कर्ज चुकाने की ना तो हिम्मत थी और ना ही औकात. इसी बात से परेशान होकर उस कारोबारी ने एक ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, उस कारोबारी ने एक कत्ल के लिए सुपारी दी और जिसका कत्ल होना था, वो शख्स और कोई नहीं बल्कि वो खुद था.


इस कहानी की शुरुआत बीती 9 जून को उस वक्त हुई, जब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी गौरव बंसल अचानक लापता हो गए. पहले घरवालों ने आस-पास तलाश किया. फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से उनके बारे में पूछा. लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो परिवार ने गौरव के लापता होने की रिपोर्ट आनंद विहार थाने में दर्ज करवाई. वो पूरा दिन बीत चुका था, घरवाले निराश होकर बस गौरव के सही सलामत होने की दुआ कर रहे थे.


अगले दिन यानी 10 जून को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि रणहौला इलाके में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा. मामले की छानबीन शुरू की गई. शिनाख्त करने पर पता चला कि ये लाश उसी कारोबारी गौरव बंसल की है, जो दिल्ली के आनंद विहार इलाके से लापता हो गए थे.


रणहौला इलाके की पुलिस ने जब गौरव की लाश पेड़ से उतारी तो उसके दोनों हाथों की स्थिति और हालात देखकर पुलिस को शक हुआ कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और खुद तफ्तीश शुरू कर दी. जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से एक अहम सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज नाम के एक शख्स को पकड़ लिया.


जब पुलिस ने सूरज से पूछताछ की तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि एक नाबालिग के कहने पर उसने मनोज और सुमित नामक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गौरव के कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था. सूरज की निशानदेही पर पुलिस उस शातिर नाबालिग तक जा पहुंची. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि खुद गौरव बंसल ने ही उसे अपनी हत्या की सुपारी दी थी.


नाबालिग ने पुलिस को बताया कि गौरव ने उसे वॉट्सऐप पर अपनी फोटो भेजी थी. फिर उसने वो तस्वीर सूरज को दी. जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई. और फिर प्लान के मुताबिक गौरव बंसल रणहौला इलाके में पहुंचा और उसकी हत्या को अंजाम दिया गया.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव कर्ज में डूबा हुआ था. उसका प्लान था कि उसकी मौत के बाद उसे कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा और इंश्योरेंस के पैसे उसके परिवार को मिल जाएंगे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.