बस्ती, 5 जून को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया गया जिसमें औषधीय पौधा तुलसी गायत्री मंदिर बस्ती में पुजारियों को प्रदान किया गया जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से देखें तो कोरोना के कहर से परेशान दुनिया को लॉकडाउन के वजह से थोड़ी राहत मिली है. जैसे ही कारखाने, मोटर गाड़ियां चलना बंद हुई, लोग निकलने बंद हुए, प्रकृति ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन, एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन खुल रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पर्यावरण फिर से दूषित हो जाएगा? इसे बचाने के लिए हमें सजग रहना होगा और अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कि केवल विश्व पर्यावरण दिवस को ही प्रकृति के प्रति गंभीर न हों, बल्कि अभियान की तरह इसे स्वच्छ करने हेतु कदम उठाएं,आसपास को स्वच्छ रखें,नदी, तलाब, पोखर आदि को कचड़ा फेंक कर दूषित न करें जहां संभव हो साइकिल से परिचालन करें, ताकि वायु स्वच्छ रहे. यह हेल्थ के लिहाज से भी लाभदायक है,महीन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उस पौधे की देखरेख नितांत आवश्यक है प्रायः देखा जाता है लोग पौधे लगा देते हैं और उसकी देखरेख नहीं करते हैं जिसके कारण वह पौधा अपने अस्तित्व को नहीं प्राप्त कर पाता है
प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केवल पौधा ही नहीं लगाएं उसके विकास में भी भागीदारी दे,आयोजनों में आगंतुकों को सम्मान के तौर पर पौधे गिफ्ट करने की परंपरा को विकसित करने को कहा इस अभियान को सभी अपनाएं
विश्वभर में पर्यावरण के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और हमारे ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इस अवसर पर लाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ऋषभ श्रीवास्तव मयंक श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव अंकित श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।