अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बस्ती ने मनाया विरोध दिवस, दिया 11 सूत्री मांग पत्र


बस्ती । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के महिला हिंसा और रोजी रोटी सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी आधे घंटे का विरोध दिवस जनपद में मनाया गया। कोविड 19 के सुरक्षात्मक उपायों के तहत विभिन्न इकाइयो में मांगो को लेकर विरोध किया गया जबकि जिला केंद्र पर कामरेड कंवलजीत कौर के नेतृत्व में जनवादी महिला समिति की संयोजक रेणुबाला , सुंदरी व वंदना चौधरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर सौंपा।


       कामरेड कंवल जीत कौर ने कहा कि संगठन की नेताओ ने नगर , ख़िरीघाट,मचखिरिया, धमौर ,महसिन ,रसूलपुर ,कलवारी, कटरा खुर्द, परसा जागीर ,गंगापुर, मंझरिया, गड़वल , सिकटा में इकाई के नेताओ ने विरोध में प्लेकार्ड ,नारेबाजी कर विरोध दिवस को कामयाब बनाया।


      जनवादी महिला समिति की संयोजक रेणुबाला ने बताया कि मांग पत्र में आयकर की श्रेणी में न आने वालों के खातों में अविलंब 7500 रुपये ट्रांसफर करने, अगले छ: महीने तक सभी जरुरतमंदों को 10 किलो राशन मुफ्त देना सुनिश्चित करने, सभी जरूरतमंदों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा जरुरी चीजें मुफ्त में मुहैया करवाई जाने,मनरेगा में काम की मांग करने वालों को200दिन का काम देना सुनिश्चित किये जाने,नगर पंचायतों में भी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, शहरों में शहरी गरीबों के लिए शहरी रोजगार गारंटी लागू करने,कोरोना के अतिरिक्त अन्य रोगियों का भी अस्पताल में इलाज सुनिश्चित होने,अनचाहा गर्भधारण रोकने के लिए मुफ्त गर्भनिरोधक का वितरण करने, एनआरसी सीएए के आंदोलनों में भागीदारी करने वाले कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने, झूठे मुकदमे मुकदमे जेल भेजे गये कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई किये जाने और हिंसा की शिकार महिलाओं को सुरक्षा दिए जाने की मांग शामिल है। 


       संगठन की सह संयोजक सुंदरी ने कहा कि आज के विरोध दिवस को सफल बनाने में पूनम देवी, शीला, मुन्नी देवी, मीरा , मीना, आयशा बेगम, नीलू गौड़ , सोनी, विजय लक्ष्मी,विशाल,अमृता ,रीमा ,शीतल देवी ,सुशीला आदि नेताओ की भूमिका प्रमुख रही।


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image