आशा कर्मचारी अपने क्षेत्र में सभी गम्भीर मरीजों पर निगाह रखकर कंट्रोल रूम को करेंगी रिपोर्ट


बस्ती 19 जून 2020 सू०वि०, कोरोना कंट्रोल रूम अब निगरानी समिति से वार्ता कर गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगों की मानीटरिंग करेंगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। उन्होने आज औचक रूप से सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने पाया कि प्रवासी कामगारों द्वारा अब कंट्रोल रूम में फोन नही किया जा रहा है। 


            जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आशा अब प्रवासी कामगारों के साथ-साथ गम्भीर रोगों जैसे डायबटीज, कैसर, टीवी, एचआईवी आदि के मरीजो की सूची तैयार करेंगी तथा हर तीसरे दिन उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करेंगी। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी आशाओं से बात करके इन गम्भीर रोगियों का विवरण हासिल करेंगे। 



         उन्होने कहा कि आशा ऐसे गम्भीर रोगियों के घर पर फ्लायर भी लगायेंगी, जिस पर उस बीमारी का नाम भी लिखा होगा। ऐसे गम्भीर रोगियों में कोरोना का कोई लक्षण पाये जाने पर तत्काल उन्हें ईलाज के लिए ले जाया जायेंगा। इसके लिए एम्बुलेंस 108 को काल किया जा सकता है। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि 108 नम्बर की 20 एंबुलेन्स कोरोना के लिए आरक्षित की गयी है, जिसमें से 15 सीएचसी पर तथा 05 जिला मुख्यालय पर रखी गयी है। 


      जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में नगर पालिका, विद्युत, खाद्य एंव पुलिस विभाग के तैनात कर्मचारियों को कार्यमुक्त करते हुए अपने कार्यालय रिपोर्ट करने को निर्देशित किया है। कंट्रोल रूम में इन विभागो से एक-एक कर्मचारी नोडल नामित किए जायेंगे। इन विभागों से संबंधित कोई सूचना या शिकायत कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी नोट करेंगा तथा नोडल कर्मचारी को उसके नम्बर पर अवगत करायेंगा। कंट्रोल रूम में 05542-287774 नम्बर स्थापित है और इस नम्बर पर 03 सेट टेलीफोन का लगा है, जिसे 03 आपरेटर सूचना नोट करते है। 


       निरीक्षण के दौरान सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, सीएमएस डाॅ0 एके सिंह, अपर एसडीएम राजेश सिंह, डाॅ0 राकेश मणि, डाॅ0 हलधर उपस्थित रहें। 


-----------