आम आदमी पार्टी ने भी डीज़ल पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि पर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन


बस्ती।आम आदमी पार्टी बस्ती द्वारा जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में देश में लगातार हो रहे पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आप उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के हर जिले में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहा " कि भारत के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि पेट्रोल से भी महगाँ डीजल का दाम हो गया हो सरकार की मंशा साफ है तेल कंपनियां रोज कीमतें बढ़ाकर अपना खजाना भर रही हैं केंद्र की सरकार अपना एक्साइज ड्यूटी टैक्स बढ़ाकर बढ़ाकर अपना खजाना भर रही है आम जनता किसान व्यापारी रोज रोड लुटे ठगे जा रहे जाने से महंगाई का दंश झेल रहे हैं। वही मोदी सरकार पेट्रोल/डीजल के मूल्यों मे वृद्धि कर आम जनता से ही रोज-रोज तेल के दाम बढ़ाकर तेल निचोडने का काम कर रही है । आम आदमी पार्टी सरकार से बड़े पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करती है जिससे आम जनमानस किसानों को व्यापारियों को राहत मिल सके और इस महंगाई की मार से लोग बस सके।"


इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित रहे - शैलेन्द्र गुप्ता, राहुल कुमार, के ०पी ०भारती ,पप्पू कन्नौजियॉ , राजन चौधरी ,साजिद अली, कमरूल हसन, सद्दाम हुसैन ,राम प्रकाश पटेल ,अमित ,राम यज्ञ निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।