आज से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान,डीएम ने माईक्रोप्लान के अनुसार कार्यवाही करने का दिया निर्देश


बस्ती 30 जून 2020 सू०वि०, आज (01 जुलाई) से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान। इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए माईक्रोप्लान के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई एंव स्वच्छता के लिए भी अभियान चलाये।


           उन्होने निर्देश दिया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केस के सर्विलान्स के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करेंगा। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसलिए पूरे अभियान की मानीटरिंग पर्यवेक्षण, रिपोर्टिग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग करेंगा। 


        उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में नालियों की सफाई, फाॅगिंग, छोटे हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकना, हैण्डपम्प के पास सोकपिट का निर्माण, वाटर टैंक की सफाई, सड़को के किनारे उगी वनस्पतिया नियमित रूप से हटाना, खुले में शौच को रोकने का कार्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा किया जायेंगा। 


           उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान गाॅवों में सफाई अभियान के नोडल होंगे। वीएचएसएनसी के माध्यम से संचारी रोग तथा दिमागी बुखार के रोकथाम के लिए उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करायेंगे। जलासय एवं नालियों की सफाई करायेंगे। सफाई कर्मी के द्वारा एंटीलार्वा का छिड़काव करायेंगे। जलजमाव हटवायेंगे तथा झाड़ियों की काट-छाॅट करायेंगे। पूरे गाॅव को खुले में शौच मुक्त रखेंगे तथा खुली नालियों को ढंगवायेंगे। 


          पशुपालन विभाग सूकर पालको को अपने सूकर बाड़े में रखने के लिए प्रेरित करेंगे तथा सूकर बाड़े में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवायेंगे। कृषि विभाग मच्छररोधी पौधो जैसे गेंदा आदि पौधे लगवायेंगे। चूहों का नियंत्रण करायेंगे। 


         उन्होने बताया कि शासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम पर रोक लगाया है। इसी प्रकार जनजागरूकता के लिए स्कूलों द्वारा गाॅव में रैली, प्रभात फेरी आदि का आयोजन नही किया जायेंगा परन्तु पुस्तक एवं ड्रेस वितरण के अवसर पर तथा अभिभावक मीटिंग में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के रोकथाम के उपायों की जानकारी दी जायेंगी। व्हाट्सएप ग्रुप में पेयजल को उबालने, साबुन से हाथ धोने, शौचालय प्रयोग के बारे में जागरूक किया जायेंगा। 


        उन्होने बताया कि इस बीच में संचालित दस्तक अभियान में आशा तथा आगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार तथा कोरोना बीमारियों के बचाव की जानकारी देंगी परन्तु दरवाजे या कुंडी को छुयेंगी नही। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना, नियमित रूप से हाथ को धोना का पालन उनके द्वारा किया जायेंगा। 


        उन्होने निर्देश दिया है कि आशा 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाले घर में अनिवार्य रूप से जायेंगी तथा संदेशा देंगी। वह ऐसे घरों पर स्टीकर भी लगायेंगी। आशा जनजागरूता के लिए मातृ समूह की बैठक करेंगी, स्कूल जायेंगी तथा पेयजल को साफ करने के लिए क्लोरीनेशन का डेमो करेंगी। आशा अपने कार्यो की सूचना एएनएम को देंगी। 


-----------