दिल्ली: यूटयूब ने भारत के कई नए चेहरों को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचा दिया है। लेकिन इन सब नए चेहरों में से एक चेहरे ने अपनी अलग ही धाक जमा रखी है। नाम तो आपने सुना ही होगा अमित भड़ाना। हाल ही में अमित भड़ाना के यूट्यूब पर 20 मिलियन यानी की 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए। इतने कम समय में ऐसा कारनामा करने वाले वो भारत के पहले यूटबर बन गए हैं। ये कोई करिश्मा ही है कि जैसे ही उनकी वीडियो आती है, वो तुरंत वायरल हो जाती है। देखते ही देखते बस कुछ ही मिनटों में लाखों लोग उनकी वीडियो को देखकर एन्जॉय करते हैं और उनकी कला की खूब वाहवाही करते हैं। बॉलीवुड की हस्तियां भी अमित भड़ाना के देसी अंदाज की कायल है, अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार जैसे बड़े बड़े दिज्जग भी अमित भड़ाना के साथ काम कर चुके हैं। अमित भड़ाना आज एक पारस का पत्थर साबित हो रहे हैं। और शायद यही वजह है कि बॉलीवुड से लेकर पंजाबी गानों के स्टार गायक भी अमित भड़ाना के साथ काम करने के इच्छुक है। वैसे शुरुआती दिनों में अमित भड़ाना कि ज़िन्दगी मुश्किलों भरी थी, लेकिन इन सबके ऊपर उठकर आज अमित जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वो वाकई काबिलेतारिफ है। हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, और अमित भड़ाना इसका जीता जागता उदाहरण है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद अमित ने अपने सभी फैंस को शुक्रिया अदा किया और साथ में ये भी कहा कि ये सब उनके फैंस की बदौलत है उनके बिना वो कुछ भी नहीं।
यू ट्यूबर अमित भड़ाना ने रचा नया कीर्तिमान, यू ट्यूब पर बनाया 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स