वित्त मंत्री ने किया ऐलान,2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन,मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये होगी,मजदूरों को सरकार काम देगी



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज की कॉन्फेंस प्रवासी श्रमिकों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित है।




वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों ने 4 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया। 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी गरीबों के लिए भोजन और आवास मुहैया करवाया जा रहा है। शहरी इलाकों में रहने वाले बेघर लोगों को शेल्टर होम में तीन टाइम का खाना दिया जा रहा है। शेल्टर होम पर खर्च आने वाले पैसे को केंद्र सरकार दे रही है।




वित्त मंत्री ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का अधिकार सभी वर्कर्स को देने की तैयारी है। इसी तरह न्यूनतम मजदूरी में क्षेत्रीय असमानता खत्म करने की योजना है। सभी कर्मचारियों के लिए सालाना हेल्थ चेकअप भी अनिवार्य करने की योजना है। यह सब अभी पाइपलाइन में है। संसद में इन पर विचार हो रहा है।




वित्त मंत्री के प्रेस संबोधन की बड़ी बातें:




राज्यों के आपदा फंड में 11 हजार करोड़ रुपये की मदद की



शहरी गरीबों को तीन वक्त का खाना मुहैया करा रहे हैं


30 अप्रैल तक कृषि क्षेत्र में 63 लाख लोन मंजूर किए


राज्यों को आपदा फंड के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई


कृषि उत्पादों की खरीद के लिए 6700 करोड़ की वर्किंग कैपिटल भी राज्यों को उपलब्ध करवाई गई


नाबार्ड ने 29,500 करोड़ की मदद ग्रामीण बैंकों को दी


ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्यों को मार्च में 4200 करोड़ की रुरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड राशि दी गई


2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला


बेरोजगार हुए मजदूरों को सरकार काम देगी


मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की गई


मजदूरों का सालाना हेल्थ चेकअप अनिवार्य होगा


8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को अनाज मुहैया कराने के लिए 3500 करोड़ रुपये


5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल और एक किलो चना मजदूरों को दिया जाएगा


मजदूरों को फ्री में दो महीने यह अनाज दिया जाएगा, जिनके पास कार्ड नहीं उन्हें भी मिलेगा


अब एक देश, एक राशन कार्ड पूरे देश में लागू होगा


शहरी गरीब प्रवासियों के लिए पीएम आवास योजना किफायती किराए पर मकान की योजना शुरू करेगी


रेहड़ी और पटरी वालों को 5 हजार करोड़ रुपये की मदद


50 हजार तक का मुद्रा शिशु कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image