बताते चले कि पत्रकार हेमन्त पाण्डेय तथा धर्मेन्द्र कुमार ने कान्हा गौशालाओ की दयनीय स्थिति पर 20 अप्रैल 2020 को खबर का प्रकाशन किया था। खबरो का प्रकाशन किया था किन्तु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सम्बन्धित पत्रकारो पर बिना तथ्यों की जांच किये मुकदमा दर्ज करवा दिया। बताते चले कि खबर प्रकाशन के बाद विधायक रूधौली के प्रतिनिधि ने भी अपने क्षेत्र के रामनगर ब्लाक स्थित लोढ़वा ग्राम पंचायत में स्थापित कान्हा गौशाला में गायो की बेहद दयनीय दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर स्थितियों को उजागर किया तथा सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने दुबौलिया स्थित रमना तौफीर गौशाला जाकर गायो की दयनीय स्थिति का वीडियो बनाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के दांवो पर सवाल उठाये थे।
जिलाधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि गायो की दुर्दशा का वीडियों सोशल मीडिया पर साझा किया गया तथा विभिन्न समाचार पत्रों ने खबरो का प्रकाशन कर खबरो की प्रमाणिकता पर मुहर लगा दिया है। पत्रकारों ने चेतावनी दिया है कि पत्रकारो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिस प्रकार से सही खबर से क्षुब्ध होकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को छुपाने के लिए सच्ची खबर लिखने वाले पत्रकारो पर बिना किसी पूर्व नोटिस या साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात न करके फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है, यह सच को दबाने तथा पत्रकारो को भयभीत करने की कोशिश है।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर जनसन्देश टाइम्स के पत्रकार एवं जिला महासचिव हेमन्त पाण्डेय और पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज मुकदमें को न्यायहित एवं जनहित में समाप्त कराकर अपने गलत कृत्यों से जिला प्रशासन को गुमराह करने वाले सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने वालो में पत्रकार दिनेश मिश्र, अभय देव शुक्ल, राजकुमार पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, अंकुर श्रीवास्तव, तबरेज खान,धर्मेन्द्र कुमार, अमित तिवारी आदि शामिल रहे।
उत्पीड़न के विरूद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन,फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग,गौशाला की अव्यवस्था की खबर पर सीवीओ ने मुकदमा दर्ज कराया था
बस्ती। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) और प्रेसक्लब ऑफ यूपी के बैनर तले जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र की अगुवाई में पत्रकारो पर लगाये गये फर्जी मुकदमें वापस लिये जाने के सम्बन्ध में तथा गलत कृत्यों से जिला प्रशासन को गुमराह करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पत्रकारो के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगो का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर पत्रकार हितो की रक्षा की आवाज उठाई ।