तेलंगाना से झारखंड के मजदूरों को लाने के लिए चली स्पेशल ट्रेन,पूर्व सीएम रघुवरदास ने पीएम रेल मंत्री गृह मंत्री,और तेलंगाना सरकार को धन्यवाद कहा


रांची 
लॉकडाउन में तेलंगाना से मजदूरों को लाने के लिए झारखंड तक विशेष ट्रेन भेजने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद कहा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने कहा कि हैदराबाद से हटिया विशेष रेल के माध्यम से 1284 से ज्यादा प्रवासी झारखंडवासी वापस आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल और तेलंगाना सरकार को धन्यवाद दिया है। 

उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयास से यह संभव हो पाया है। रघुवर दास (Raghuvar Das) ने यह भी कहा कि मजदूर दिवस के दिन झारखंड के लोगों को एक तोहफा मिला है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार केवल मीडिया में बयानबाजी कर रही हैं। 

प्रवासी झारखंडवासियों को लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। झारखंड सरकार अब बयानबाजी छोड़ दूसरे राज्य में फंसे लोगों को लाने के लिए ठोस रणनीति बनाएं। झारखंड सरकार ने केंद्र से प्रवासी लोगों को लाने के लिए अनुमति देने की मांग की थी, जब केंद्र ने अनुमति प्रदान कर दी, तो राज्य सरकार तरह-तरह के बहाने बना रही है। 





सीएम सोरेन का आग्रह, धैर्य रखें, सरकार आप तक पहुंचेगी 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्ये में फंसे, लाखों की तादाद में झारखंड के श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं, मरीज तथा अन्य लोगों की सकुशल वापसी के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। आपसे आग्रह है कि धैर्य रखें आपकी सरकार जल्द आप तक पहुंचेगी, स्वस्थ रहें। उन्होंने मजदूर दिवस पर सभी श्रमिकों के साथ झारखंडवासियों को जोहार कहते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि लॉकडाउन में आपको कष्ट झेलने पड़े हैं, हम आपकी शीघ्र सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।