नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट की इस बार गर्मी की लंबी छुट्टियों में कटौती होगी. सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी कई सिफारिशों की फाइल चीफ जस्टिस एसए बोबडे को सौंपी है. इसमें 7 हफ्ते की गर्मी की छुट्टियों को कम करके 2 हफ्ते करने और बाकी छुट्टियों को आगे के लिए पेंडिंग रखने की सिफारिश शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट कैलेंडर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में 16 मई से सात सप्ताह का लंबा समर वेकेशन शुरू हो रहा है. हालांकि, कोर्ट ने तय किया है कि इस बार छुट्टियों को कम किया जाएगा और अदालत इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेंडिंग केस की सुनवाई करती रहेगी.
चीफ जस्टिस ने कहा, 'कोट और गाउन जैसे कपड़ों में वायरस का खतरा ज्यादा है. इसलिए, अभी के लिए नया ड्रेस कोड जारी होगा.' वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए सुनवाई के दौरान जज और वकील सफेद शर्ट और उसपर बैंड लगाकर बैठ सकेगें, काला कोट और गाउन की ज़रूरत नहीं.