स्काउट गाइड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मास्क बैंक का गुल्लक सौंपा,प्रशासन के सहयोगार्थ मास्क बैंक स्थापित किया गया था


बस्ती।प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड एवं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार के निर्देश पर प्रशासन के सहयोगार्थ मास्क बैंक स्थापित किया गया है।


  जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य को स्काउट गाइड द्वारा मास्क बैंक हेतु मास्क सौपा गया,पर्याप्त मास्क जमा होने के उपरांत  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बस्ती,मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को जरूरत मन्दों में वितरित करने के लिए दिया जायेगा।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने भी मास्क बैंक में सहयोग देने की बात कही है।


जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि


ब्लाक,तहसील स्तर से जनपद तक मास्क बैंक योजना में समन्वय स्थापित करने के लिये,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल को समन्यवक बनाया गया है,कब मास्टर,फ्लॉक लीडर, स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन,रोवर,रेंजर,स्काउट,गाइड एवं पदाधिकारी गण से राष्ट्र हित मे  योगदान करने की अपील किया।



तहसील स्तर पर ट्रेंनिग काउंसलर अबूअनस मेकरानी,प्रभात विक्रम सिंह,रूपेंद्र पाण्डेय,अंजनी पाण्डेय को तहसीलवार प्रभारी बनाया गया है।मास्क बैंक जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय के देख रेख में संचालित हो रहा है,डीओसी गाइड सानिया अहमद,शीबा इद्रीशी,नेहा,शालिनी,


अमरजीत अग्रहरि, संकल्प श्रीवास्तव, सुम्बूल खातून, नूर सबा,सायमा अहमद आदि मौजूद रही।