श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में डेढ किलो के ट्यूमर का सफल आपरेशन
बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संकट के दौरान जहां लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं वहीं जटिल आपरेशन के द्वारा मरीजों को जीवनदान देने का सिलसिला जारी है। सोनहा थाना क्षेत्र के अमारीडीहा निवासी महेन्द्र कुमार की 45 वर्षीया पत्नी शान्ती देवी के पेट में दर्द था, उसने अनेक स्थानों पर इलाज कराया। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में जांच के दौरान पता चला कि उसके बच्चेदानी में ट्यूमर है। उसका सफल आपरेशन हुआ और डेढ किलो का ट्यूमर निकला। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने चिकित्सकों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि हास्पिटल अपने उद्देश्यों की ओर बढ रहा है। सुयोग्य चिकित्सक और बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से कठिन आपरेशन भी संभव हो पा रहे हैं। बताया कि आपरेशन स्त्रीरोग विशेष डा. सोमा शाह गुप्ता ने किया। उनकी टीम में शामिल डा. असरार, सुनील वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, सुषमा सिंह शामिल रहे।