सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा हाईवे पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को मोदी किचन के द्वारा भोजन, जलपान एवं फल वितरण


बस्ती। दिल्ली, मुम्बई सहित अनेक राज्यों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को सदर विधायक दयाराम चौधरी की ओर से गुरूवार को खजौला पेट्रोल पम्प के निकट मोदी किचन के द्वारा भोजन, जलपान कराने के साथ ही फल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 


विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही निरन्तर जरूरतमंदों की सेवा का सिलसिला जारी है। प्रवासी श्रमिक कठिन स्थितियों में अपने घरों को लौट रहे हैं ऐसे में उनकी सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि कोरोना की महामारी ने अनेक प्रकार का संकट पैदा किया है। हम सबको मिलकर इस संकट का सामना करना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  निरन्तर समृद्ध भारत और मजबूत उत्तर प्रदेश के लिये कदम उठा रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों के हाथों को काम देने के लिये प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी कदम उठाये हैं। 
खजौला पेट्रोल पम्प के निकट मोदी किचन के द्वारा भोजन, जलपान शिविर में हजारों श्रमिकों की सेवा किया गया। मोदी किचन के संचालन में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चौधरी, ओम जी पाण्डेय, धर्मराज गुप्ता, आशीष चौधरी, अमर सोनी, राजन पाण्डेय, सुरेन्द्र चौधरी, दिलीप गुप्ता, जगदम्बा चौधरी, जगराम, परशुराम, देवानन्द पाण्डेय, ब्रम्हदेव चौधरी, दीपक नायक, निरंकार गौड़, उदयभान चौधरी आदि योगदान दे रहे हैं।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image