बस्ती 26 मई 2020,सू.वि., प्रवासी मजदूरों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने मण्डलीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने मनरेगा के लिए संयुक्त विकास आयुक्त विजय श्रीवास्तव तथा स्वतःरोजगार एवं ऋण संबंधित योजना के लिए संयुक्त निदेशक उद्योग आशुुतोष त्रिपाठी को नोडल नामित किया है। उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी।
उन्होने निर्देश दिया कि ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, उद्यान, मत्स्य, मनरेगा, एनआरएलएम, आरसेटी, प्रधानमंत्री कौशल योजना, कौशल विकास मिशन, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग के विभागीय अधिकारी साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करके अपने फील्ड स्तरीय कर्मचारियों को अवगत कराये। वे विभाग एवं बैंक के समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरो को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए यदि किसी प्रकार की टेªनिंग की आवश्यकता हो तो समय से टेªनिंग भी पूरी कराये।
उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में बाहर से आये हुए लोगों का डाटावेस तैयार किया गया है जिससे कुशल एवं अकुशल कामगार के बारे में जानकारी मिल सकेंगी। साथ ही लक्ष्य भी प्राप्त हो सकेंगा।
बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विभाग रोजगार उपलब्ध कराने में साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायेंगें। बैठक में वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा, अधिक्षण अभियन्ता आशुतोष सिंह, रामानन्द, सिजाजूद्दीन अहमद, अवनीश साहू, लवकुश सिंह, जय प्रकाश, उप निदेशक पंचायत योगेन्द्र कटियार, मुक्तेश्वर चैबे, एनएन राय, अपर निदेशक डाॅ0 आरएन नायक, डाॅ0 जीके शाही आदि लोग उपस्थित रहे।