जाने माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 90 साल उम्र में अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। इस बारे में बेजान के बेटे नास्तुर दारूवाला ने बताया कि उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि बेजान दारूवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
पिछले लगभग एक हफ्ते से वो अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, 'प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदना ओम शांति'। बता दें कि बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को अहमदाबाद में एक पारसी परिवार में हुआ था।
बेजन दारूवाला भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों और ज्योतिष विद्या के लिए मशहूर थे। दारुवाला भगवान गणेश के भक्त थे और एक निजी ऐस्ट्रोलॉजी वेबसाइट भी चलाते थे। ज्योतिष के क्षेत्र में उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।