बस्तीः बनकटी विकास खण्ड के खैराटी गांव के लोगों ने प्रधान द्वारा बरती जा रही विभिन्न अनियमितताओं को उजागर करते हुये खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अिविलम्ब कार्यवाही की मांग किया है। दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि कई महीनों पहले गांव में कराये गये निजी निर्माण का मस्टररोल बनाकर सरकारी मद से भुगतान कराया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
खैराटी के सीता पुत्र गुरचरन, राम सिंह पुत्र मोहित, भगवतपट्टी के बालेन्द्र चौधरी पुत्र सेतूराज, ओम प्रकाश पुत्र सहदेव तथा वंशराज पुत्र ओरी आदि का निजी पोखरा है, सभी ने जेसीबी से खुदवाया था। इनका मस्टररोल बनाकर एक षडयंत्र के तहत ग्राम प्रचायत अधिकारी व अन्य अफसरों की मिलीभगत से सरकारी मद से भुगतान कराया जा रहा है। गांव के लोगों को जब इस षडयंत्र की जानकारी हुई तो वंशराज का पोखरा मोटर लगवाकर सुखवाया जा रहा है, इसमे करीब 3 कुन्तल मछली निकली।
अब प्रधान पोखरे में खुदाई करवाकर इसका भी मस्टररोल बनवाकर सरकारी मद से भुगतान करायेंगे। जबकि ग्राम पंचायत के पोखरे बदहाल हैं। उनकी खुदाई, सफाई और देखरेख करने की बजाय निजी पोखरों पर काम दिखाकर सरकारी धन एैंठने की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ताओं की माने तो ग्राम पंचायत में पीएम आवासों के नाम पर भी अनेक फर्जीवाड़ा किया गया है। बताया गया है कि कुल 25-30 आवास आवंटित किये गये हैं लेकिन डेढ़ दर्जन से ज्यादा आवास फर्जी हैं। ऐसे अपात्रों को आवास दिलवाये गये हैं जिनके पास आलीशान मकान और ट्रैक्टर ट्राली है।
रेशमा, रामकरन, निर्मला, श्रीराम, रामआसरे, माया, जमुना, रामसुरेश सहित कई इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। भगवत पट्टी में 8 साल पहले 6 लाख की लागत से बनी पुलिया को प्रधान ने पटवा दिया जिससे इलाके के पानी का निकास अवरूद्ध हो जायेगा। इसके साथ ही पूर्व में गांव में बनाई गयी जलनिकासी की व्यवस्था को ध्वस्त करते हुये पूरे गांव का पानी पुलिस की मदद से सतीश के जमीन में गिरवा रहे हैं। मना करने पर गोली मारने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता विरेन्द्र, हीरालाल, विजय चौधरी, महेश कुमार, राजेश कुमार, रामशंकर, सतीश चन्द्र, राकेश कुमार, अष्टभुजा प्रसाद, राहुल कुमार, मनोज तथा बाबूराम व मुरली यादव सहित कई अन्य लोगों ने पूरे मामले की जांच करवाकर प्रधान मालती देवी एवं उनके प्रतिनिधि जसवंत के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।