पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित ने एएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया


बस्तीः परसरामपुर थाना क्षेत्र के अगया गांव निवासी राम बहाल ने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज को शिकायती पत्र देकर खुद के नाम आविंटत पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने के मामले में कार्यवाही की मांग किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार साल 2011 में उनके, व उनकी माता के नाम 16 एअर पट्टा किया गया। स्थानीय स्तर पर पुलिस ने शिकायत अनसुनी कर दी। इसलिये मामला उच्चाधिकारियों के सज्ञान में लाया गया।


 


आरोप है कि शिकायतकर्ता के दरवाजे के सामने पट्टे की जमीन पर गांव के ही दूधनाथ, राजकुमार, रामसेवक द्वारा जबरन मूजा, काश व अन्य सामग्री रखकर कब्जा कर लिया गया है। जबकि कुछ दिन पहले पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइस कर कब्जेदारों को हटाने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद दबंगों ने कब्जा नही हटाया। बल्कि परिवार के लोगों को जान माल की धमकी दें रहे है। उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कब्जेदारों के चंगुल से जमीन को मुक्त कराने तथा परिवार के लोगों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र बेमतलब रहा।