बनकटी/बस्ती।कोरोना महामारी के चलते शहरों से लोग अपने गांव आ रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । परदेसियों को होम क्वारंटाईन रहने का आदेश दिया गया है लेकिन उन्हें गांव,कस्बा और बाज़ारों में बेखौफ घूमते देखा जा रहा है । चार दिनों में बनकटी विकास क्षेत्र के ग्रामपंचायत खरवनिया,दुबौलिया,थाल्हापार,घुकसा,बरहुआँ,महथा,खरका,चित्राखोर,अहिरौली, बजहाँ,कराहपीठिया,गुलौरा,गेल्हापार,चनुआ,देवकुंडा,पगार,सिकरा,धुसवा,जगुई सहित ब्लॉक के कुछ गांवों को छोड़कर अधिकांश गांवों में क्वारंटाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश लोग शहर से आकर पहले की तरह ही सामान्य की तरह रह रहे हैं कोई एहतियात बरतने को तैयार नहीं हैं जो गांव के लिए खतरा साबित हो सकता है । गांव की निगरानी समितियां भी राजनीति के चक्कर में इनके सामने घुटने टेकने लगी हैं।
डर इस बात का है कहीं ये लोग संक्रमित निकले तो गांवों में भी कोरोना फैल जाएगा ।
परदेशियो को गांव,कस्बा और बाज़ारों में बेखौफ घूमते देखा जा रहा है