पांचवी मौत के बात बस्ती में दो नए कंटेनमेंट जोन सहित कुल 3 कंटेनमेंट जोन, सभी रुधौली क्षेत्र में


बस्ती में कोरोना से मौत के बाद दो नए कंटेनमेंट जोन बने। जिसकी अधिसूचना डीएम आशुतोष निरंजन ने जारी किया। यह दोनों कंटेनमेंट जोन रुधौली तहसील क्षेत्र के हैं। अब बस्ती में कुल तीन कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। सभी रुधौली क्षेत्र के हैं।


रुधौली क्षेत्र के सेहुड़ा कला निवासी मुम्बई से आये 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। शहर के आवास विकास कालोनी में रह रहा था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए थे जहां पर सैम्पल लिया गया और मौत हो गई। बाद में आई रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। दिल्ली से आए पड़रिया निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की सर्दी-खांसी व जुकाम की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद में आई रिपोर्ट में पता चला कि बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव था।


डीएम आशुतोष निरंजन ने दोनों गांव पड़रिया का पूरब पुरवा और सेहुड़ा कला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। सेवड़ा कला की आबादी करीब 1000 है, जबकि पड़रिया के पूरब पुरवा में लगभग 200 लोग रहते हैं। इन दोनों गांव में वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। जरूरी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन के माध्यम से की जाएगी।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image