मुंबई बीजेपी ने विधान परिषद के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए,विधान परिषद सीट को लेकर जबर्दस्त रस्साकशी


मुंबई: बीजेपी ने विधान परिषद के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव के लिए गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके, डॉ. अजित गोपछडे, रणजीत सिंह मोहिते पाटील को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसमें रणजीत सिंह मोहिते पाटील मराठा समाज से आते हैं. वहीं बीजेपी के अन्य तीन उम्मीदवार ओबीसी जाति से आते हैं. बीजेपी के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, पंकजा मुंडे और चंद्रशेखर बावनकुले भी विधानपरिषद के टिकट चाहते थे.
लेकिन बीजेपी ने नए चेहरों को विधान परिषद चुनाव में उतारा है. महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 21 मई को मतदान होगा.



बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने राज्य विधान परिषद की नौ सीटों के लिए 21 मई को होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे की उम्मीदवारी पर पहले ही मोहर लगा दी है. विपक्षी पार्टी बीजेपी में भी विधान परिषद सीट को लेकर जबर्दस्त रस्साकशी देखी जा रही थी.  
दरअसल, ठाकरे न तो विधानसभा के सदस्य हैं और न ही विधान परिषद के इसलिए उन्हें किसी एक सदन की सदस्यता हासिल करनी जरूरी है.  संविधान के अनुसार, पद ग्रहण करने के छह माह के भीतर उनका विधानसभा या विधान परिषद दोनों में से किसी एक का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है और ऐसा नहीं कर पाने की हालत में उन्हें पद त्यागना होगा.