मजदूरों के पैरो में छाले देख विधायक ने चप्पल भेट कर भोजन कराया


बस्ती । घर जाने के जुनून में मजदूरों के पैरों में छाले पड़े हैं, वे पैदल, ट्रक, टेम्पो आदि से हाइवे से जाने का सिलसिला जारी रखे हुये हैं। कई श्रमिकों की चप्पले टूट गई है। बस्ती- गोरखपुर हाइवे पर खझौला पेट्रोल पम्प के निकट मोदी किचन के माध्यम से लगातार प्रवासी श्रमिकों को भोजन, जलपान करा रहे सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जब मजदूरों की स्थिति को देखा तो उनके लिये भोजन, जलपान के साथ ही चप्पलों की भी व्यवस्था किया जिससे कोरोना संकट काल में उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके। जोखिम भरी यात्रा न करने का श्रमिकों को सुझाव देते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिये तत्पर है। केन्द्र सरकार, रेलवे जहां स्पेशल श्रमिक टेªन चला रही है वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बसों द्वारा निःशुल्क उनके जनपदों तक पहुंचाया जा रहा है।


श्रमिकों को भोजन, जलपान, कराने के साथ ही ऐसे श्रमिक जिनके पास चप्पल तक नसीब नहीं थी उन्हें उपलब्ध कराने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद दूबे, सुरेश चौधरी, राजन पाण्डेय, आशीष चौधरी, जगदम्बा चौधरी, देवानन्द पाण्डेय, ब्रम्हदेव चौधरी, परशुराम, सत्यम, उदयभान चौधरी, गणेश चौधरी आदि ने योगदान दिया।