महाराष्ट्र:-सांसद नवनीत राणा ने स्वास्थ्य कर्मियों को पी.पी.ई. किट देकर सम्मानित किया.  


महाराष्ट्र: आज जब अदृश्य और निर्जीव कोरोना के भयानक आक्रमण के कारण पूरा विश्व छटपटा रहा है, चीत्कार कर रहा है तो हमारे देश के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों/कार्यकर्ताओं ने कोरोना के खिलाफ लगातार जंग छेड़  रखी है, अपनी जान और घर-बार की प्रवाह न करते हुए दिन-रात मैदान में डटे हैं और कोविंद-19 से पीड़ित लोगों की सेवा कर रहें हैं. सांसद नवनीत रवि राणा के अनुसार वर्तमान में स्वास्थ्य कर्मी ही धरती के भगवान है, अतः इन्हें सम्मान देने के साथ-साथ हमें हर तरह से सहयोग भी करना चाहिए. सांसद नवनीत रवि राणा ने कोरोना की इस गंभीर स्थिति में अमरावती जिले के सेवारत डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए पी.पी.ई. किट का मैनुअल वितरण कर सन्देश दिया कि हमें हमेशा इन देवदूतों की मदद के लिए तैयार हैं. सांसद राणा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि कुछ लोग स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला कर रहे हैं जो सही नहीं है. विदित हो कि कोरोना महामारी की विकट स्थिति में अमरावती जिले में लोगों की जान बचाने के लिए डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं। इसी कारण सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने उनकी सही देखभाल और उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए पी.पी.ई. किट का वितरण किया। उच्च गुणवत्ता वाले इस पी.पी.ई. किट में फेस शील्ड, गॉगल्स, मास्क, एप्रन, लोअर, जुराब जैसी पूरी सामग्री वितरित कि गई। डॉ0 सोमवंशी की उपस्थिति में डॉक्टरों और नर्सों को पी.पी.ई. किट प्रदान की गई। डॉ० सतीश हुमने, योगेश गवांडे, डॉ0 पार,  डॉ0 लोहकपुरे, डॉ0 पुंडकर, डॉ0 अजय दफले, डॉ0 सुनील लावले, डॉ0 जावरकर, नर्स संध्या वाघमारे, चित्रा देशमुख, ज्योति पंडित, मंदा नंबार्डे, युवा स्वाभिमान जिला अध्यक्ष जीतू दुधाने, अवी काले, भूषण पाटनी, निल, खुशी उपाध्याय, धनंजय लोनारे, अनूप खड़से, शुभम उमरकर आदि उपस्थित थे। डॉक्टरों और नर्सों ने सांसद नवनीत रवि राणा को इस अभिनव स्वैच्छिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।