लखनऊ :-1 जून,सुबह 8 बजे से प्रदेश में अंतर्जनपदीय बस सेवाएं फिर से शुरू,करना होगा नियमो का पालन,रोडवेज एमडी राजशेखर ने किया ट्वीट


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम लोगों को अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण में नई गाइड लाइन जारी करते हुए रोडवेज बसों के संचालन पर लगी रोक हटा दी है.


दरअसल, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन में बस सेवा पिछले लंबे वक्त से बंद थी. लेकिन, अब 1 जून से परिवहन निगम की ओर से बस सेवा एक बार फिर शुरू हो जाएगी. बर्शते बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही हर यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.


यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने ट्वीट कर इस राहत भरे फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि परिवहन निगम 1 जून, सुबह 8 बजे से प्रदेश में अंतर्जनपदीय बस सेवाएं फिर से शुरू करेगा. परिवहन निगम सभी सम्मानित यात्रियों का हार्दिक स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम अपने सभी यात्रियों की 'सुगम और सुरक्षित यात्रा' के लिए कटिबद्ध है.



उधर, दिल्ली-यूपी बॉर्डर के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. नोएडा-गाजियाबाद में आवागमन का फैसला जिला प्रशासन तय करेगा. वहीं, दिल्ली के कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों का यूपी बॉर्डर पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा. उधर, एनसीआर के अन्य लोगों के यूपी में प्रवेश के लिए गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.


उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, दो पहिया वाहन पर मास्क लगाकर 2 लोग सवारी कर सकते हैं. वहीं, अपनी गाड़ियों से चलने वालों को आरोग्य सेतु ऐप डॉउनलोड करना ही होगा.


पवन सिंह सेंगर