कोरोना वायरस के एक्टिव केस, केस के दुगुना होने की दर, टेस्टिंग की सीमा सविलांस फीडबैक के आधार पर जिला ऑरेंज जोन में:-डीएम बस्ती


बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस के एक्टिव केस, केस के दुगुना होने की दर, टेस्टिंग की सीमा तथा सर्विलान्स फीडबैक के आधार पर जिले को आरेन्ज जोन में रखा गया है। उन्होने बताया कि इस दौरान तुरकहिया, मिल्लत नगर, परसाजाफर, तथा जमोहरा राजस्व गाॅव 01 किलोमीटर के अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट जोन में रखा गया है। इसी प्रकार पूरा गिदही खुर्द राजस्व गाॅव कन्टेनमेन्ट एरिया में रखा गया है। 
       उन्होने बताया कि इन सभी स्थानों पर धारा 144 लागू की गयी है। कन्टेनमेन्ट जोन के अन्दर आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगा। बिना जाॅच के किसी को भी आवागमन की अनुमति नही होंगी। कन्टेनमेन्ट जोन में सभी दुकान, प्रतिष्ठान, विद्यालय, अस्पताल, बैंक, एटीएम, गैस एजेन्सी, सरकारी कार्यालय, राशन की दुकान, शराब की दुकान, गोदाम, पेट्रोल पम्प आदि बन्द रहेंगे। 
           उन्होने बताया कि सभी प्रकार की सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य, औद्योगिक गतिविधि एवं समारोह प्रतिबन्धित रहेंगें। इस दौरान सेनिटाइजेशन प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णयता पालन किया जायेंगा। 65 वर्ष आयु तथा 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को घर से निकलने की मनाही रहेंगी। 
       उन्होने बताया कि आवश्यक    वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन की पर्यवेक्षण में की जायेंगी। इस एरिया के सभी निवासियों को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को इन आदेशो का कडाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।


 


Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image