कोरोन काल में जाम में फस कर पुलिस विभाग में सिपाही अरून कुमार सिंह की पत्नी का एम्बुलेंस में ही निधन


बस्ती । पुलिस विभाग में सिपाही अरून कुमार सिंह की पत्नी की तबियत खराब होने के कारण गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी ।


   बस्ती मेडिकल कालेज के पास स्थित छितही नरसिंह गांव निवासी अरून सिंह गोरखपुर पुलिस विभाग में पोस्ट हैं । शहर के पिकौरा शिवगुलाम में भी इनका मकान है । कल गुरूवार को इनकी पत्नी रूनझुन को सीने में दर्द की शिकायत पर इन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया । वहां से डाक्टरों ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया । गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी ।  


 लॉकडाउन के हालात ऐसे बने कि जिला अस्पताल बस्ती ने कल सुबह 6 बजे बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद तत्काल एम्बुलेंस से गोरखपुर ले जाते समय रास्ते भर जगह जगह चेकिंग के नाम पर प्रशासन आधा आधा घंटा एम्बुलेंस रोककर लाइन लगवाये रहा । समय लगभग 3 घंटा बीत गया, नतीजा रुनझुन ने दम तोड़ दिया । 
    पुलिस मे सिपाही अरून सिंह ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर पत्नी रूनझुन को अस्पताल ले जाया गया , वहां उन्हें एक इन्जेक्शन दिया गया । उसके बाद एकाएक स्थिति गम्भीर हो गयी और मरीज को झटके आने लगे । तब यहां से बीआरडी गोरखपुर के लिए रेफर किया गया । इससे ऐसा मालूम होता है कि डाॅ0 से गलती हुई और इसी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान चली गयी ।