लखनऊ : सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 रोशन जैकब ने बालू/मोरग के खनन पट्टा हेतु पूर्ण की गयी ई-नीलामी के अन्तर्गत लेटर आफ इन्टेंट जारी करने व देय धनराशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश सभी सम्बन्धित जिला अधिकारियों को दिये हैं।
डाॅ0 रोशन जैकब ने जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि जारी एल0ओ0आई0 के सापेक्ष अवशेष धनराशि तत्काल जमा करायी जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि एल0ओ0आई0 जारी करने हेतु लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करते हुये उनमें निहित/अवशेष धनराशि इसी माह जमा करा ली जाय।
डाॅ0 जैकब ने बताया कि झांसी, जालौन, फतेहपुर व ललितपुर में मोरम व गोरखपुर, अयोध्या, मीरजापुर, कानपुर देहात व बहराइच में, जारी 46 एल0ओ0आई0 के सापेक्ष रू0 34 करोड़ 16 लाख 60 हजार की अवशेष है। इसे तत्काल जमा कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होने निर्देश दिये हैं कि एल0ओ0आई0 जारी करने हेतु लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुऐ उनमें निहित/अवशेष लगभग रू0 29 करोड़ की धनराशि मई 2020 माह में ही जमा करायी जाय। इसमें हमीरपुर के मोरम के 02 प्रकरण लम्बित है, जिनमें एल0ओ0आई0 जारी होनी है, जिसमें निहित/अवशेष धनराशि रू0 23 करोड़ 06 लाख है।