कांग्रेस विधायक ने ट्रेन से जाने वालो मजदूरों से कहा,आपकी टिकट का पैसा सोनिया गांधी ने दिया है,पामलेट देकर कहा,पढ़ लेना


बठिंडा: लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए मजदूरों  के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ट्रेनों को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. विपक्षी दल सरकार पर मजदूरों से भेदभाव व रेल किराए के पैसे लेने का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद सरकार बैकफुट पर आई और मजदूरों से किराए के पैसे लिए जाने बंद किए गए. कई राज्य सरकारें भी फंसे हुए लोगों का किराया वहन कर रही हैं. रविवार को बठिंडा से मुजफ्फरपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. रेलवे स्टेशन पर गिद्दरबाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर राजा ने यात्रियों से कहा कि उनके टिकट का पैसा कांग्रेस पार्टी ने दिया है.


अमरिंदर राजा के साथ कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी थे. उन्होंने घर लौट रहे मजदूरों के बीच पैम्फलेट बांटे. कांग्रेसी विधायक ने मजदूरों को बताया कि उनकी यात्रा का खर्च कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी  वहन कर रही हैं. यह अपने आप में पहला मामला है कि कोई नेता मजदूरों को विदा करने के लिए स्टेशन तक आया हो. ट्रेन चलने से पहले अमरिंदर राजा ने रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को संबोधित भी किया.


विधायक अमरिंदर राजा ने मजदूरों से कहा, 'आपकी टिकट का खर्चा सोनिया गांधी ने दिया है. कांग्रेस पार्टी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रधान सुनील जाखड़ भेज रहे हैं आपको. इस पैम्फलेट में सब लिखा हुआ है. आराम से ट्रेन में बैठकर पढ़ लेना.' बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि फंसे हुए मजदूरों के ट्रेन का किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image