काजू श्री पिछले 45 दिन से लगातार राशन का किट, जरूरतमंद लोगों को कर रहे है वितरित,आज17लोग किट प्राप्त किए


पिछले 45 दिन से लगातार राशन का किट परिवार के सहयोग से बनाकर जरूरतमंद लोगों को कर रहे है वितरित
बस्ती, 8 मई को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता  मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने लाकडाउन का पालन करते हुये  अपने आवास से बभनगावा,महरीखावा निबुलाताल,भुवर ,लौकिहवा , तुर्कहिया, रामेश्वरपुरी,दक्षिण दरवाजा, अस्पताल चौराहा, मंगल बाजार, करुआ बाबा, स्टेशन रोड, पठानटोला,नरहरिया, पुराना डाकखाना, कचहरी आदि  मोहल्ले से आये जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, सोयाबीन, साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। उन्होंने कहाँ संकट की इस घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है संकट के इस समय में मानव सेवा करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ईश्वरीय प्रेरणा से पिछले 45 दिन लोगों की सेवा कर रहा हू। मैं ये मानता हूं ईश्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है। मनुष्य सिर्फ एक माध्यम होता है  बाकी सब कुछ ईश्वर कराता है, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ अनुसार दूसरों की मदद करनी चाहिए, और अपने आसपास देखते रहना चाहिए कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोये मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने कहाँ कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग फ़ोन करके खाद्य सामग्री लेने आते है, जिन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया निरन्तर दिया जा सकता रहा है, जो लोग आने में असमर्थ होते हैं उन्हें राशन पैकेट जाकर मैं स्वयं देता हूं। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ वह आगे भी सामर्थ अनुसार समय पर लोगो की यथासंभव मदद करता रहूंगा।