बस्ती। बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के अमहरी निवासी दिवाकर त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव के ही तीन लोगों पर षड़यंत्रपूर्वक बंजर की जमीन पर आबादी दर्ज कराने का आरोप लगाते हुये मामले की जांच कराने और गलत तथ्यों पर दर्ज अभिलेख को निरस्त कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र और जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में दिवाकर त्रिपाठी ने कहा है कि गांव के ही एक ही परिवार के सन्तोष कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार त्रिपाठी पुत्रगण कृपाशंकर त्रिपाठी, विवेक कुमार त्रिपाठी पुत्र श्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने गलत तथ्यों के आधार पर उप जिलाधिकारी सदर के समक्ष खाता संख्या 04 के गाटा संख्या 63 मि0 जो संयुक्त भूमिधरी की जमीन है पर आबादी दर्ज होने का आदेश पारित करा लिया। उन लोगों ने आराजी 63 मि0 विगत 20 वर्षो से मकान बनवाकर रहना दिखाया है जबकि उक्त भूमि अभी खाली है और विवेक कुमार त्रिपाठी की उम्र ही लगभग 20 वर्ष है। उक्त लोग जेसीबी द्वारा नींव खुदवाकर निर्माण आरम्भ करा रहे हैं। मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से जांच कराकर अवैध कब्जे से उक्त लोगों को बेदखल कर मामले का स्थलीय निरीक्षण करा लिया जाय।