जौनपुर में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर प्राणघातक हमले का बस्ती अटेवा ने भी किया विरोध


जनपद जौनपुर में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर कृपानिधि पर प्राणघातक हमले का विरोध बस्ती में भी काफी तेज हो गया है। अटेवा के जिला अध्यक्ष तौआब अली व जिला महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी सहित आज सैकड़ों शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ई-मेल भेजकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की । अध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि डॉक्टर कृपानिधि कोरोना के खतरे के बीच पूर्ण निष्ठा से कोरेन्टाईन सेंटर पर कार्य कर रहे थे । ऐसे में उनके ऊपर किए गए इस हमले से ना केवल शिक्षक समुदाय बल्कि सभी विभागों के कोरोना वारियर्स में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है ।अटेवा ऐसे दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करता है।
 महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि  कोरेन्टाईन सेन्टर पर कार्य कर रहे करोना वारियर्स पर हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है। इन हमलावरों पर महामारी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही पीड़ित शिक्षक का निशुल्क इलाज आर्थिक सहायता भी प्रदान की जानी चाहिए 



बृजेश वर्मा ,प्रमोद कुमार ओझा, देवेंद्र तिवारी, नीलिमा गौतम ,विजय नाथ तिवारी, अनीस अहमद ,अमरचंदवर्मा, अमरनाथ, सुनील मौर्या , कमर खलील अंसारी , संतोष शुक्ला , मनीष कुमार मिश्रा, उत्तम चौरसिया आदि लोगों ने ई-मेल भेजकर कार्यवाही की मांग की ।