जरूरतमंद लोगों को रोजमर्रा उपयोग होने वाला समान देकर पूरा परिवार कर रहा है सेवा*


बस्ती 21 मई को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ लाकडाउन के चौथे चरण में भी अनवरत सेवा जारी है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू कहाँ आज भी कुछ जरूरतमंद परिवारों की मदद लगातार की जा रही जिसमे रोजमर्रा में उपयोग होने के वाली वस्तुओं को दिया जा रहा है।जैसे कपड़ा साफ करने वाला साबुन,सर्फ,नमक,तेल, सोयाबीन नहाने का साबुन, मसाला,दाल,बिस्किट है। लॉकडाउन के बाद से बहुत ऐसे में परिवार है जिनको खाने पीने की दिक्कत आ गई है रोजगार छूट गए है ऐसे में उन्ही परिवारों को सहारा देने के लिए मेरी ये छोटी सी पहल है । मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ यह सेवा मैं अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो के लिए कर रहा हूँ,और यह लॉकडाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुये बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग लेने के आ रहे है, जिन्हें पैकेट बनाकर दिया जा रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ वह अपने सामर्थ अनुसार हर समय लोगो की यथासंभव मदद निस्वार्थ करता रहूंगा।