बस्ती 17 मई 2020 सू०वि०, जिले के सभी नगरी क्षेत्रों में अब सार्वजनिक निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक कार्यों पर पहले ही अनुमति प्रदान कर दी गई थी, उन्होंने बताया कि इस दौरान व्यक्तिगत निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध पूर्व की भांति जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण नगर पालिका बस्ती में तुरकहिया तथा मिल्लत नगर एवं ग्राम गिदहीखुर्द, जमोहारा एवं परसाजाफर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था तथा सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। इन क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। इसलिए अब इस क्षेत्र को ग्रीन जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूरे बस्ती जनपद में व्यक्तिगत निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेंगे। गरीब व्यक्तियों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का निर्माणकार्य पुनः शुरू कराए जा सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कराए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन, तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं मार्गों का निर्माण, शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय आदि का कार्य कराया जा सकेगा।