ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने किया एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे पर जागरूकता अभियान,एच आई वी को मिटाने का एकमात्र तरीक़ा वैक्सीन है-रंजीत श्रीवास्तव 


बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही सामजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसे विश्व एड्स वैक्सीन डे के नाम से भी जाना जाता है। फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि एचआईवी के प्रसार को सीमित करने और इसे मिटाने का एकमात्र तरीका एचआईवी वैक्सीन है। हमारे देश में अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो ये नहीं समझते है कि एचआईवी कैसे फैलता है। 


एचआईवी शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है। जैसे माँ के दूध से, रक्त, मासिक धर्म के एवं लार या मल-मूत्र में आने वाले रक्त से भी एचआईवी एड्स फेल सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर इसके बारे में आपको सही जानकारी हो तो बचाव किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने कहा जागरूकता ही बचाव है। संस्था की ओर से आयोजित होने हर कार्यक्रम में इस पर चर्चा करके आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।