गर्म हवा एवं लू से पशुओं को बचाने के लिए उचित प्रबंध करे, डीयम ने सभी पशुपालकों से किया अपील


बस्ती 28 मई 2020 सू०वि०, वर्तमान समय में गर्म हवा एवं लू से पशुओं को बचाने के लिए उचित प्रबंधन करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी पशुपालकों से अपील किया है।


          उन्होंने कहा गर्म हवा या लु से सुरक्षा न करने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए यह आवश्यक है कि पशुओं के बचाव के लिए जन जागरूकता तथा राहत संबंधी कार्य की तैयारी की जाए।


          उन्होंने सुझाव दिया है कि पशुओं को सीधे धूप में ना रखें, पशुओं को चरने के लिए प्रातः एवं सायंकाल ही भेजें, पशुओं को ऊपर से ढके हुए छप्पर, टिनशेड वाले स्थानों पर रखें। ऐसी जगहों पर रोशनदान, दरवाजे व खिड़कियों को टाट या बोरे से ढक दें जिससे कि सीधे हवा का झोंका उन तक न पहुंचे। टाट बोरे पर पानी का छिड़काव भी करते रहें।


          उन्होंने कहा कि पशुओं को समय-समय पर पानी पिलाते रहें कंसंट्रेट एवं संतुलित आहार पशुओं को दें तथा खली, दाना, चोकर की मात्रा बढ़ा दें। साथ ही नमक एवं गुण का प्रयोग करें। पशुओं को स्वच्छ एवं ताजा पानी ही पिलाएं। देर से धूप में रखा हुआ पानी न पिलाए। पशु बाड़े में गोबर निकासी एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रखें। विशेष रुप से सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक सूर्य के ताप से पशुओं को बचाएं।


         उन्होंने बताया कि लू के प्रभाव से पशुओं को बुखार हो जाता है। बुखार होने पर तत्काल निकट के पशु अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं तथा परामर्श के अनुसार कार्य करें। पशुओं से समुचित उत्पादन लेने के लिए पशुपालक स्प्रिंकलर के द्वारा जल का छिड़काव करें एवं पंखों का उपयोग करें।


             उन्होंने कहा है कि मुर्गी फार्म में पर्याप्त मात्रा में जल एवं राशन की व्यवस्था रखें।पशु-पक्षी को लू लगने पर यदि तेज बुखार आ रहा हो तो तत्काल जल पिलाएं तथा डॉक्टर को दिखाएं। घर के बाहर छायादार स्थान पर कटोरे में पानी भरकर रख दें, ताकि अन्य पक्षी भी पानी पी सके। जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि पशुपालकों के बीच जागरूकता लाने के लिए गोष्ठी करें तथा लू से बचाव के उपायों की जानकारी दें।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image