बस्ती:-पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा दिनांक 13.05.2020 को रेलवे स्टेशन बस्ती का निरीक्षण किया गया । रेलवे स्टेशन बस्ती पर अहमदाबाद से पेशनर्ज ट्रेन के द्वारा प्रवासी श्रमिको को बस्ती रेलवे स्टेशन आये ,जिसमें रायबरेली फैजाबाद,अम्बेडकरनगरअमेठी,महराजगंज,गोरखपुर आदि जनपदो के प्रवासी श्रमिक थे जिन्हे रोडवेज बसो से उनके जनपद को भेजा गया एवं जनपद बस्ती के श्रमिको को किसान डिग्री कालेज (KDC) भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । दौरान निरीक्षण मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती श्री सर्वेश राय मौजूद रहे ।
एसपी बस्ती ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों को बसों द्वारा गंतव्य भेजा