डीयम कमिश्नर द्वारा L-1 हॉस्पिटल मुंडेरवा सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया


बस्ती 22 मई 2020 सू०वि०, मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बनाए गए L-1 हॉस्पिटल मुंडेरवा सीएचसी का निरीक्षण किया तथा यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं सीएमओ डॉ० जेपी त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।


      मंडलायुक्त ने मुंडेरवा सीएचसी में आए हुए मरीजों का रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मानक के अनुसार सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखा जाए। शासन स्तर से इनके बारे में अलग से ही अध्ययन किया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय किए जा सके।


             उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। जो भी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी या अन्य सेवा में लगे हुए कर्मचारी पूरी सुरक्षा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उनकी भी सुरक्षा आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।


        उन्होंने सीएमओ से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज एवं देखभाल के बाबत जानकारी हासिल किया। इस अवसर पर शासन से नामित नोडल संयुक्त निदेशक डॉक्टर जावेद हयात भी उपस्थित रहे।


         इसके पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने छबिलहा खोर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए कोरेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर 40 प्रवासी मजदूर कोरेन्टाइन किए गए हैं। दोनों अधिकारियों ने उनका कुशलक्षेम पूछा तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।