चित्रांश क्लब अध्यक्ष लाक डाउन में पुलिस और मीडिया कर्मियों को चाय पिला कर करते है सेवा


बस्ती। लॉकडाउन पीरियड में लोग अपने अपने तरीकों और सामर्थ्य के अनुसार समाज के साथ खड़े हैं। कोई जरूरतमंदों मे राशन व अन्य रोजमर्रा की वस्तुयें बांटकर उनकी मुश्किलें आसान कर रहा है तो कोई मास्क सेनेटाइजर बांटकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने मे जुटा है। इसी भीड़ में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो हाथ मे केतली, डिस्पोजल गिलास और नमकीन बिस्कुट की पैकेट के साथ स्कूटी पर सवार होकर पुलिस व मीडियाकर्मियों को निःस्वार्थ भाव से चाय बांटता है। समय होता है तो वे खुद ही अकेले निकल पड़ते हैं।


इनका नाम सतेन्द्र श्रीवास्तव है, समाजसेवा की इनकी इसी सोच का नतीजा है कि इनको सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी हैं। लाकडाउन पीरियड में वे ऐसा करके गर्व महसूस कर रहे हैं। उनक कहना है कि लॉकडाउन में चाय की दुकाने बंद हैं। दिन पर काम करने वाले पुलिस व मीडियाकर्मियों को चाय की तलब जरूर लगती है। चाहकर भी उन्हे चाय नही मिलती। सतेन्द्र ऐसा करके आनंद की अनुभूति करते हैं। शहर में इसको लेकर चर्चा हो रही है। सफेद स्कूटी, मास्क लगाये एक नौजवान के हाथ में केतली देखते ही लोग समझ जाते हैं कि उनकी चाय आ गयी। अब तो लोगों की आदत सी हो गयी है, दोपहर में लोग उनका इंतजार करते हैं।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image