बस्ती। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने बुधवार को पार्टी कार्यालय से पार्टी पदाधिकारियोें, मण्डल अध्यक्षों से वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लिया। कहा कि भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जन मानस से संवाद बनाकर गरीब परिवारों का हर संभव सहयोग करें। गांव में जो लोग बाहर से आयें हैं और उन्हें घरों में कोरेन्टाइन किया गया है उन्हें यथा संभव मदद करें और इस बात का भी ध्यान रखे कि वे लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें। यदि किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार, सीने में दर्द हो तो इसकी सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध करायें जिससे उनका समुचित उपचार हो सके। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउन लोड़ करने के लिये प्रेरित करें जिससे कोरोना संक्रमण के खतरों से बचा जा सके।
यह जानकारी देते हुये भाजपा जिला महामंत्री रामचरन चौधरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियांे, 26 मण्डल अध्यक्षों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु योगदान के लिये दायित्व सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने मुख्य रूप से अखण्ड प्रताप सिंह, विवेकानन्द मिश्र, चन्द्रशेखर मुन्ना, वैभव पाण्डेय, रवि सिंह, आशा सिंह, अमरेश पाण्डेय, भानु प्रकाश मिश्र, प्रत्युष विक्रम सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ मनोज ठाकुर, राम उग्रह जायसवाल, वीरेन्द्र गौतम, कुंवर आनन्द सिंह, के.डी. चौधरी, दिव्या त्रिपाठी, सीताराम गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रंेसिंग के द्वारा संवाद बनाते हुये जानकारी लेने के साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव दिये।