बस्ती:-वाल्टरगंज ने भटके बच्चों को उनके नाना का घर खोजकर पहुँचाया, एसपी के ऑपरेशन मुस्कान के तहत की कार्यवाही


बस्ती दिनांक:-29 मई पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती अंतर्गत पकड़ डीहा गांव में (1) डब्लू 8 वर्षीय व (2) बॉबी देओल 7 वर्षीय अपने नाना-नानी के घर आए थे जहाँ परिजनों द्वारा डाँटने पर नंगे पाँव बिना वस्त्र पहने अंडरवियर में ही घर से रोते हुए निकल पड़े और पक्की सड़क पर रोते हुए आगे चले जा रहे थे कि भरौली बाबू मोड़ थाना वाल्टरगंज पर सामने से आ रहे थाना वाल्टरगंज पर तैनात आरक्षी सतीश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को रोते हुए बच्चों के रोने का कारण पूछकर बच्चों के माता-पिता का नाम-पता पूछा गया तो बच्चों द्वारा माता-पिता का नाम बताया गया लेकिन पता नहीं बता पा रहे थे | आरक्षी ने बच्चों को थाना वाल्टरगंज पर लाया गया और बच्चों के खाने-पीने की व्यवस्था कर, उन्हें कपड़ा पहनाया गया, तत्पश्चात बच्चे जिस गांव से निकले थे उसका लोकेशन बच्चों द्वारा थोड़ा सा बताया गया, जिस पर आरक्षी द्वारा बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बच्चों के नाना-नानी के गाँव की तलाश किया गया | बच्चों द्वारा गाँव व नाना-नानी को पहचानने के बाद आरक्षी द्वारा उनके नाना-नानी को सुपुर्द किया गया, जिससे बच्चों के नानी कमला देवी, मामा अरुण की आंखें नम हो गई तथा सिपाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई |



Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image