बस्ती 06 मई 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस से संक्रमित मुण्डेरवाॅ सीएचसी में भर्ती कुल 10 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गयी। इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जी के शाही, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जावेद हयात, सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ सीके वर्मा, एमओआईसी धर्मेंद्र चैधरी द्वारा लोगों को डिस्चार्ज स्लिप एवं फूल माला देकर बिदाई की गयी। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि घर पर 14 दिन कोरेन्टाइन रहे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे, नियमित पौष्टिक आहार लेते रहे।
सीडीओ ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव इन 10 लोगों के स्वस्थ्य होने से जिले के सभी 05 कन्टेनमेन्ट जोन-तुरकहियाॅ, मिल्लत नगर, जमोहर, परसा जाफर, गिदही खुर्द कोरोना वायरस से मुक्त हो गये है। वर्तमान समय में कुल 12 कोरोना पाॅजिटिव मुण्डेरवा सीएचसी में है, ये सभी प्रवासी मजदूर है जो महाराष्ट्रा से आये थे और इन्हें कोरेन्टाइन किया गया।
उन्होने बताया कि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के फलस्वरूप यह पाया गया कि जिले में कोरोना वायरस से स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या एवं रिकवरी रेट अच्छा है। जिले मे कुल 35 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति पाये गये थे, जिसमें से एक युवक की डीआरडी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गयी थी, शेष 22 कोरोना पाॅजिटिव स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, शेष 12 का इलाज चल रहा है।
उन्होने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को उनके सिमटम के हिसाब से दवाए दी गयी, इसके साथ ही पौष्टिक आहार दिया गया है, जिससे स्वस्थ्य होने में सहायता मिली है। डाक्टरों का भी ऐसा मानना है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो का विटामिन सी एवं हाई प्रोटीन वाली डाइट होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को प्रातः 08.00 बजे नास्ते में एक गिलास दूध, उपमा एव ब्राउन ब्रेड, 11.00 बजे ड्राई फ्रूट, टमाटर या आरेन्ज का सूप या फल, 02.00 बजे लंच में पनीर की सब्जी, रोटी, सलाद, दही आदि, 04.00 बजे ड्राई फ्रूट तथा रात में 08.00 बजे दाल, रोटी, सब्जी एवं हल्दी वाला दूध दिया गया है।
इस अवसर पर मरीजो का इलाज करने वाले मेडिकल टीम के सदस्य डाॅ0 प्रभाकर चैधरी, डाॅ0 हरीतोष गुप्ता, डाॅ0 शशी कुमार, डाॅ0 अरून मौर्या, डाॅ0 अतुल सिंह, डाॅ0 अनिल मौर्या, डाॅ0 अमरजीत बरई, फर्मासिस्ट देवेन्द्र, रधुनन्दन प्रसाद, सुमित सिंह, संतोष कुमार, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
---------------