बस्ती,स्वाट टीम एवं सोनहा पुलिस ने लखनऊ के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर बड़े गैग का किया खुलासा, नौकरों के माध्यम से अंजाम देते थे अपराध


 जनपद की स्वाट टीम एवं सोनहा पुलिस ने जानकीपुरम लखनऊ के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है । ये दोनों बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र में आश्रम पद्धति विद्यालय के पास चोरी की योजना बना रहे थे ।   


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा राजेश कुमार मिश्र व राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम व दिनेश कुमार सरोज प्रभारी सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक चोरी करने वाले संगठित गैंग के दो शातिर किस्म के चोर (जो कि चोरी की योजना बना रहे थे) को आश्रम पद्वित विद्यालय के पास पुलिया थाना क्षेत्र सोनहा से गिरफ्तार किया गया। 
   पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों का एक संगठित गैंग है , जो बहुत ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम देते है । घरों की नौकरानियों से यह गैंग चाबी का निशान साबुन पर ले लेता है तथा उससे चाबी बनाकर घटना करते है । ये बल प्रयोग करने के लिए असलहा भी रखते है। 
गिरफ्तार किया गया रोहित शुक्ला पुत्र देवतादीन ग्राम बेहड़ा थाना महोली जनपद सीतापुर हालमुकाम कठार पान्डेय थाना नगर जनपद बस्ती है । दूसरा शिवम शुक्ला उर्फ छोटे पुत्र राम निवास शुक्ला ग्राम बेहड़ा थाना महोली जनपद सीतापुर हालमुकाम कठार पान्डेय थाना नगर जनपद बस्ती है । गिरफ्तार रोहित के ऊपर लखनऊ सहित विभिन्न स्थानों पर ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO राजेश कुमार मिश्र मय हमराह सोनहा ,  उ.नि. राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम , उ.नि. दिनेश कुमार सरोज प्रभारी सर्विलांस मय टीम रहे ।

Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image