बस्ती:-सल्टौआ ब्लाक के कोटेदार पर कालाबाजारी का आरोप,पूर्ति निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराया


बस्ती  (उ.प्र.) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सल्टौआ ब्लाक के कोटेदार द्वारा कालाबाजारी किये जाने के मामले में पूर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया है । पूर्ति निरीक्षक की जांच में हरिहरपु के कोटेदार के स्टॉक में गेहूं और चावल कम पाया गया है ।  


उक्त मामले में सल्टौआ ब्लाक के हरिहरपुर के प्रधान द्वारा उप जिलाधिकारी भानपुर से दूरभाष पर ग्राम पंचायत हरिहरपुर के उचितदर विक्रेता सुरेन्‍द्र कुमार चौधरी के विरूद्ध शिकायत की गई थी। ग्राम प्रधान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी, भानपुर द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा से प्रकरण की जांच कराई गई । श्री वर्मा द्वारा दिनांक - 05 मई 2020 को मौके पर जाकर प्रकरण की जांच की गई । जांच में विक्रेता के स्‍टॉक व वितरण का सत्‍यापन किया गया , जिसमें विक्रेता के स्‍टॉक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्‍तर्गत आवंटित खाद्यान्‍न गेंहू - 11.94 क्विंटल व चावल - 09.96 क्विंटल कम पाया गया । इससे प्रथम दृष्‍टया यह अवधारित हुआ कि ग्राम पंचायत हरिहरपुर के उपरोक्‍त उचितदर विक्रेता सुरेन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्‍तर्गत आवंटित खाद्यान्न की निजी हित - लाभ हेतु कालाबाजारी कर ली गई है, जो आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम - 1955 की धारा - 3 / 7 के अन्‍तर्गत दण्‍डनीय अपराध है।
उपरोक्‍त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन आदेश दिनांक - 05 मई , 2020 के अनुपालन में रमेश वर्मा पूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत हरिहरपुर के उचितदर विक्रेता सुरेन्‍द्र कुमार चौधरी के विरूद्ध थाना - सोनहा में आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम - 1955 की धारा - 3 / 7 के अन्‍तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।