बस्ती:- रूधौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को 100 बेड का एल-1 की सुविधायुक्त केन्द्र बनाने के लिए जिलाधीश ने अधिग्रहित किया


बस्ती 21 मई 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए रूधौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को 100 बेड का एल-1 की सुविधायुक्त केन्द्र बनाने के लिए ब्वायज हास्टल नया भवन, नीलगिरी एवं अरावली एवं मल्टी टास्क मीटिंग हाल, वार्डेन हास्टल को अधिग्रहित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस अस्पताल में मेडिकल एंव पैरा मेडिकल स्टाफ 24 घण्टे कार्यरत रहेंगा। इनके रूकने की व्यवस्था परिसर में ही की गयी है। 


उन्होने बताया कि मल्टी टास्क भवन प्रशासनिक भवन के रूप में इस्तेमाल होगा यहाॅ सिफ्टवार पुलिस बल तैनात किया जायेंगा। खान-पान के लिए किचन की व्यवस्था वार्डन रूम में की जायेंगी। मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी के लिए पीपीटी किट की व्यवस्था सीएमओं द्वारा की जायेंगीं। साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत रूधौली के ईओ व्यवस्था करेंगे। इसमें झाडू, पोछा, बाल्टी, ट्वायलेट, क्लीनर, फिनायल, ब्रश शामिल है। 


उन्होने बताया कि इस एल-1 हास्पिटल पर आने वाले मरीज एवं तैनात कार्मिक के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुओ, बाल्टी, मंग, ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, स्टूल, डस्टविन, तौलिया, सर्फ, सेनेटाईजर, मच्छर मारने के लिए मार्टीन की व्यवस्था उप जिलाधिकारी रूधौली द्वारा की जायेंगी। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लेखा समिति गठित की गयी है, जो समस्त कार्यो पर होने वाले व्यय की समीक्षा कर संस्तुति करेंगी। 


उन्होने बताया कि 100 बेड के इस केन्द्र पर ईओ रूधौली अभिनाश कुमार को केन्द्र प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी दयाराम चैधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह तथा राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र यादव को सहायक केन्द्र प्रभारी नामित किया गया है। 


-------------