बस्ती l जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 02 की मौत हो चुकी है।
एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि दो सोनहा थाने के बनरही गांव के ,एक भानपुर का तथा चौथा लालगंज के एक शंकरपुर और पांचवा संक्रमित गौर थानांतर्गत मेहनियां गांव का रहने वाला है। बनरही गांव के दोनों पॉजिटिव पति-पत्नी है। इन्हें भानपुर में क्वारंटीन किया गया है। शेष तीन होम क्वारंटीन हैं।
बनरही गांव में मुम्बई से आया युवक पॉजिटिव निकला था। इसके बाद इसके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटीन सेंटर भानपुर में रखा गया था। रविवार को आई रिपोर्ट में इसके माता-पिता पॉजिटिव निकले हैं। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अब तक मिले 125 पॉजिटिव केस में 28 मरीज अब तक डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।