(बस्ती ) जनपद के पत्रकारों के साथ हो रही घटनाए थमने का नाम ही नही ले रही है । ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली गांव निवासी पत्रकार बृहस्पति पाण्डेय के साथ दबंगो द्वारा घर मे घुस कर की गई मारपीट का है । बताते चले बृहस्पति पाण्डेय घटना के समय अपने घर पर मिट्टी आदि का काम करवा रहे थे इतने में ही पड़ोस के नारदमुनि पाण्डेय एवम उनके परिवार के लोगो के साथ कुछ बाहरी लोग आकर गली गलौज करने लगे इन दबंगो को जब गली गलौज के लिए मना किया गया तो ये लोग घर मे घुस कर लाठी डंडे व आधे से वार करने लगे जिससे परिवार की महिलाएं व बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नारदमुनि के घर रिश्तेदारी में आये ऋषभ पुत्र सन्तोष तिवारी ग्राम जोगिया, थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ने बृहस्पति पांडेय के पत्नी माधुरी के सीने पर चढ़ बैठे और उनके साथ छेड़खानी भी की। खबर लिखे जाने तक मामले की एफआईआर नही दर्ज की गई है
बस्ती में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं,मनबढ़ों ने की पत्रकार बृहस्पति पांडे से घर मे घुस कर मारपीट
• डॉ पंकज कुमार सोनी