बस्ती:-महाराष्ट्र से आए प्रवासियों में 4नए सक्रमित मिलने से अब संख्या 23हुई,जनपद वासियों में नए केस नहीं,स्थितियां पूर्ववत



बस्ती  में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में मुंबई से आए श्रमिकों में से चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार बस्ती में अब तक कुल 46 केस पाए गए हैं।


इसकी पुष्टी एसीएमओ डॉक्टर फखरे यार हुसैन ने की है। उन्होंने बताया कि इनमें से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि एक की मौत हो गई है। अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है।
बता दें कि अब तक महाराष्ट्र के मुंबई से आए 22 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46 हो गई है। इनमें से 22 की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। ये मुंडेरवा के आइसोलेशन वार्ड से घर भेजे जा चुके हैं। जबकि 23 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है