बस्ती।बस्ती के सबसे बड़े हॉट स्पॉट एरिया तुरकहिया के रहमतगंज में एक युवक की गुरुवार दिन में मौत हो गई। पूर्व सभासद जावेद अहमद ने बताया कि उनके बड़े भाई मुमताज अली (40) का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था।
शहर के एक फिजीशियन की देखरेख में इलाज चल रहा था। लॉकडाउन में उनकी पर्ची के आधार पर दवा चल रही थी। खून की कमी के चलते शरीर में सूजन था। गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना एसडीएम सदर व गांधीनगर पुलिस को दी।
एसीएमओ व कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। शव से थ्रोट स्वाब जांच के लिए निकाला गया है। उसे शुक्रवार को गोरखपुर भेजा जाएगा। सैम्पल पहुंचने के बाद उसकी जांच तत्काल कराई जाएगी, जिससे जल्द से जल्द रिपोर्ट मिले और आगे की कार्रवाई की जाएगी।