बस्ती, डीएम एसपी ने थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया,दिए जरूरी निर्देश


 जनपद-बस्ती,जिलाधिकारी बस्ती श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने में मुकदमें से सम्बंधित खडे वाहनों एवं उनके निश्तारण, कार्यालय के अपराध, हेल्प डेस्क, हिस्ट्रीशीटर, ड्यूटी रजिस्टर एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक रुधौली को परिसर की साफ-सफाई हेतु दिशा-निर्देश दिये गये  एवं वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुधौली को बाहर से जनपद में आ रहे श्रमिकों का थर्मल स्क्रिनिंग आदि करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया एवं पुलिसकर्मियों को साफ–सफाई से रहने व निरन्तर मॉस्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए बताया गया, ताकि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी इस वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर सकें