बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा मझौवामीर ने ग्राहकों को साबुन और मास्क वितरित किया


 बस्ती।आज बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा मझौवामीर में बैंक द्वारा अपने सम्मानित ग्राहकों को मास्क एवं हाथ धुलने के लिए साबुन का वितरण किया गया इस अवसर पर लगभग 140 मास्क का वितरण किया गया एवं 20 खाते धारकों के मोबाइल में आरोग्य एपभी डाउनलोड किया गया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव कार्यालय सहायक सापेक्ष शुक्ला मयंक मिश्रा स्वेता यादव, समाजसेवी खलील अहमद एवं क्षेत्र के सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे शाखा प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मास्क का वितरण इसलिए किया गया है कि हमारे सम्मानित ग्राहक कोरोना नामक महामारी से अपना बचाव कर सकें


 बैंक में आने वाले आसपास के निर्धन ग्राहकों को इस अवसर पर ज्यादा लाभान्वित किया गया।